Beauty

मेहंदी कितनी उपयोगी

मेहंदी का नाम सुनते ही प्रत्येक स्त्री मेहंदी से सजे हुए हाथों की कल्पना करने लगती है। परंतु हाथों के अतिरिक्त मेहन्दी के अन्य उपयोग भी हैं।

हाथों के अलावा मेहंदी बालों में भी लगाई जाती है। बालों में कलर के लिए और कंड़िशनिंग के लिए प्रयुक्त की जाती है। जिससे बालों का गिरना बंद हो जाता है और बालों में मजबूती आ जाती है।

जलने पर घाव पर मेहंदी लगाने से घाव सूखने लगते हैं। घाव पर मेहंदी एसट्रिंजंट का काम करती है।

भारत में अधिक गर्मी होने पर जिन लोगों के पांव से गर्मी निकलती हो या यूं ही गर्मी अधिक लगती हो तो पांव में और सिर में मेहंदी लगाने से ठंड़क मिलती है।

गले की तकलीफ होने पर मेहंदी के पत्तों को उबाल कर उस पानी से गरारे करने से आराम मिलता है।