आज हम ज्योतिष विज्ञान में कुछ ऐसे tips देंगे जो रोजमर्रा की व्यस्त जिंदगी में बहुत अधिक समय नहीं लेते और जीवन का तनाव और संघर्ष कम करने में सहायक हो सकते हैं।

  • विभिन्न रंगों मुख्यत: लाल, हरा और जामुनी (Purple) का प्रयोग घर में positive energy और good luck लाता है।
  • आपके घर में अगर कोई कोना या कमरा ऐसा है जहाँ अंधेरा रहता है या उपयोग में नहीं आता है या जहाँ पर कोई अधिक आता जाता नहीं है तो ऐसे स्थान को छेड़ना नहीं चाहिए या उसे modify नहीं करना चाहिए तथा उस स्थान को वैसा ही रहने दें।
  • Positive thinking और जीवन के ध्येय और उद्देश्य को हमेशा याद रखें और उसके लिए प्रयत्न अवश्य करें। Positive vibrations आपके ग्रहों को बहुत प्रभावित करता है।
  • जो धन सबसे अधिक महत्वपूर्ण मानते हैं जिसके बिना ज्योतिष का कोई उपाय काम नहीं करता है तथा जिसके लिए हम बहुत अधिक जोर देते हैं वे हैं माता-पिता और अपने से बड़े और गुरुजनों का सम्मान।
  • आपसे प्रार्थना है कि किसी के रंग-रूप और शारीरिक अक्षमता और विकलांगता का मज़ाक या उपहास न करें और बच्चों को भी ऐसा ही सिखाएं, किसी का उपहास करना अपने लिए चारों तरफ से परेशानी लाता है और ज्योतिष का कोई उपाय प्रभावशाली नहीं रहेगा।
  • अपने खाने में से कुछ हिस्सा बचा कर पक्षियों को अवश्य दें।
  • जब भी आप अपने काम से घर आएं तो प्रयत्न करें कि खाली हाथ न आएं। आप कुछ भी grocery, फल, sweet या कुछ भी ले कर जाएं, ऐसा करने से luck favorable रहता है।
  • गणपति जी का मंत्र कठिनाईयों से आपकी रक्षा करेगा:

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

  • यथाशक्ति प्रतिदिन इस मंत्र का उच्चारण बहुत उपयोगी है।
  • प्रतिदिन 18 बार इस मंत्र का जाप करने से निश्चित लाभ होता है:

ॐ ब्रह्मा मुरारी त्रिपुरांतकारी, भानु शशि भूमिसुतो बुधास्च

गुरुस्च शुक्रः शनि राहू केतवे, सर्वे ग्रह शांति करा भवन्तु

  • भारत में तो यह प्रचलित है और कहा जाता है कि तुलसी जी का पौधा न होने से घर अधूरा है। North या North East में इसे जरूर लगाएं और इसकी देखभाल करें।
  • प्रतिदिन काम पर जाने से पहले गुड़ या केसर खा कर निकलना भी business में लाभ देता है।
  • ये उपाय प्रतिदिन करने से आप अपने जीवन को सुखद बना सकते हैं। ये उपाय अधिक समय नहीं लेते, कुछ तो सिर्फ व्यवहार में लाने की आवश्यकता है।

आपके सुझाव और प्रश्नों का यथासम्भव उत्तर देने का प्रयत्न किया जायेगा और किसी विषय पर जानकारी चाहते हैं तो [email protected] पर प्रश्न कर सकते हैं।

मनोज तलवार