GK

गुणकारी लौंग

लौंग कीटनाशक, गर्म तथा खुष्क होता है। यह पाचन क्रिया में बहुत लाभदायक होता है। लौंग उलटी, खांसी, दमा तथा दांतो के दर्द में बहुत सहायक है। खाने में भी लौंग का प्रयोग किया जाता है। खूबसूरती में भी लौंग का अपना ही महत्व है।

  1. भोजन करने के बाद दोनों समय एक-एक लौंग सुबह-शाम चूसने से अम्ल-पित से होने वाले रोगों में लाभ होता है। इससे पेट का तनाव कम होता है। इससे पेट का अफारा, गैस और डकार की समस्या दूर होती है।
  2. हिचकियां आने पर एक लौंग चबा कर पानी पीने से फायदा होता है।
  3. गर्भावस्था के दौरान काफी उल्टियां आती हैं, जी मिचलाता है, ऐसे समय में लौंग को पीस कर शहद या मिश्री के साथ चाटे से जी ठीक रहता है और पाचन क्रिया भी ठीक रहती है।
  4. यदि कोई जहरीला कीडा काट ले तो लौंग को घिस कर लगाने से लाभ मिलता है। यदि आंख पर छोटी-छोटी फुंसियां निकल आएं तो लौंग घिस कर लगाने से लाभ मिलता है।
  5. सिर में दर्द होने पर माथे पर लौंग का लेप लगाने से आराम मिलता है। लौंग के तेल की दो-चार बूंदे नारियल के तेल में मिला कर माथे पर लगाने से आराम मिलता है।
  6. खांसी या काली खांसी होने पर लौंग को भून कर पीस लें और शहद के साथ चाटें। लौंग, तुलसी और अदरक वाली चाय पीने से खांसी, जुकाम और सर दर्द में आराम मिलता है। लौंग को मुंह में रख कर चूसने से भी आराम मिलता है।
  7. पानी में तीन-चार लौंग उबाल कर पीने से सिर दर्द में फायदा होता है।
  8. लौंग खाने से मुंह की बदबू, दांतों की वजह से बू और पायरिया में लाभ मिलता है।
  9. वृद्धावस्था में कमजोरी होने के कारण चक्कर आते हैं। इसके लिये आधा गिलास पानी में दो लौंग उबाल कर पीने से लाभ मिलता है। लौंग गठिया रोग में भी काफी फायदा करता है।
  10. मुंह में लौंग रखकर चूसने से खांसी कम होती है तथा कफ आराम से निकलता है।
  11. यदि पेट की आंतों में दर्द रहता है तो चार लौंग प्रतिदिन खाने से आराम मिलता है।
  12. दांत में कीडा लगने पर लौंग का तेल लगाने से या उस दांत के नीचे लौंग रखने से दांत के कीडे मर जायेंगे। दांत के नीचे रुईं के फाहे को लौंग का तेल लगाकर रखने से दर्द में आराम मिलता है।
  13. यदि दांतो में दर्द हो या दांत हिल रहा हो तो लौंग को पीस कर बारीक चूर्ण बना कर दांतो के बीच रखें। तुरन्त आराम मिलेगा।
  14. लौंग को पानी में तब तक उबालें जब तक पानी एक चौथाई (1\4) ना रह जाए। यह पानी पीने से पेट का दर्द ठीक होता है।
  15. दांत में कीडा लगने पर लौंग का तेल लगाने से या उस दांत के नीचे लौंग रखने से दांत के कीडे मर जायेंगे।
  16. बच्चों की पसली चलने पर दूध में पांच तुलसी की पत्तियां और एक लौंग डाल कर उबाल कर पिलाने से पसलिया चलनी बन्द हो जाती हैं।
  17. खाने में लौंग डालने से अच्छी सुगन्ध आती है तथा खाना सुपाच्य बनता है।
  18. चीनी मे एक-दो लौंग डाल कर रखने से चींटिया नहीं आती।
  19. चावल को बनाते समय 1-2 लौंग डालने से वायू-विकार समाप्त होता है।
  20. लौंग को पानी की बूंदों की सहायता से रगड़ कर उसका पेस्ट माथे पर और नाभि पर लगाना चाहिए। इससे सर्दी-जुकाम में फायदा मिलता है।
  21. लौंग का काढ़ा बना कर शहद मिला कर पीना चाहिए। इससे सर्दी में अस्थमा के रोगी को फायदा मिलता है।

लौंग का इस्तेमाल रसोईघर के साथ-साथ औषधि की तरह भी किया जाता है। लौंग हर तरह की तकलीफों में बहुत ही फायदेमंद होता है। परन्तु लौंग को सीमित मात्रा में ही इस्तेमाल करना चाहिए।