Skip to navigation
Skip to content
GK
April 2, 2019
बैंगन भूनने से पहले उस पर थोड़ा सा तेल लगाने से भुन जाने के बाद छिल्का आसानी से उतर जायेगा।

अंडों को जल्दी उबालने के लिए उस पानी में नमक ड़ाल दें।
नूड़ल्स को उबालने के बाद इन्हें ठंड़े पानी में ड़ाल देना चाहिए ताकि ये आपस में चिपक ना जाएं।
ब्रॉस और कॉपर के सामान को भीगी हुई इमली से रगड़ कर साफ किया जा सकता है। इससे चमक आ जाती है।
उबले हुए पानी से यदि बर्फ जमाई जाय तो बर्फ क्रिस्टल की तरह चमकदार होगी।
महंगे बटनों को अधिक देर तक सुरक्षित रखने के लिये उन पर पारदर्शी नेल पॉलिश लगाएं।