GK

कुछ सत्य, कुछ मिथ्य

1—मच्छर अन्य रंगो की अपेक्षा नीले रंग की ओर अधिक आकर्षित होते है।

2—मानव शरीर एक सप्ताह मे दस गैलन स्लाईवा उत्पन्न करता है।

3—टैलिफोन का अविष्कार करने वाले ऐलेगजेंडर ग्रहम बेल ( Alexander Graham Bell ) खुद अपनी मां और अपनी पत्नी से फोन पर बात नही कर सके क्योकि जब उन्होने ये उपलब्धी प्राप्त की तब उनकी मां और पत्नी ये दुनिया छोड चुके थे।

4—किसी व्यस्क के मुकाबले, बच्चो के Taste buds अधिक होते हैं।

5—मानव शरीर मे अन्य अंगो की अपेक्षा पलके सबसे तेज गति से हरकत करती है।