GK

कुछ सत्य कुछ मिथ्य

  • बिल्लियां मीठी वस्तुओं का स्वाद नहीं ले सकती। अर्थात बिल्लियों के पास मीठे के  स्वाद लेने के लिये Taste Buds नहीं होते।
  • घरों में 75 प्रतिशत धूल शरीर की मृत त्वचा के Flakes से उत्पन्न होती है।
  • क्रैब Crab के खून का रंग नीला होता है।                                                                    
  • मच्छर अन्य रंगों की अपेक्षा नीले रंग की ओर अधिक आकर्षित होते हैं।
  • मानव शरीर एक सप्ताह में दस गैलन स्लाईवा उत्पन्न करता है।
  • किसी व्यस्क के मुकाबले में बच्चों के Taste buds अधिक होते हैं।
  • मानव शरीर में अन्य अंगों की अपेक्षा पलकें सबसे तेज गति से हरकत करती हैं।
  • सी गल्लज़ (Sea Gulls) जब मुंह में नमकीन पानी लेती हैं तो अपने नाक की सहायता से नमक को बाहर निकाल देती हैं।
  • हाथी दिन का 75 प्रतिशत खाने में व्यतीत करता है।
  • यदि कोई व्यक्ति ऊंट को परेशान करता है तो ऊंट उसपर थूकता है।