Astrology

ज्योतिष शास्त्र

आजकल के समय में एक बहुत बडी समस्या वैवाहिक सम्बंधों में मत भेद की है। आज हम जिस विषय पर जानकारी देंगे वह है कि किस प्रकार ज्योतिष के द्वारा आप अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर बना सकते हैं।

  1. भगवान गणेश की उपासना करने से वैवाहिक सम्बंधों में जो तनाव है, उसमें कमी आ जाती है, गणेश चालीसा का नियमित पाठ करें और अपनी समस्या से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें तथा भगवान को प्रत्येक बुद्धवार को प्रसाद अर्पण करें।
  2. दूसरा उपाय भगवान शिव की आराधना है तथा ‘ऊं नम: शिवाय’ के महामंत्र की एक माला करने से लाभ होता है। अगर सम्भव हो तो प्रत्येक सोमवार को शिवलिंग पर जल अर्पण करें तथा भगवान से संकट से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।
  3. तीसरा उपाय माँ दुर्गा की उपासना है, घर के पूजा स्थल को गंगा जल से पवित्र करके माँ दुर्गा की प्रतिमा को स्थापित करें व दुर्गा चालिसा का पाठ करें तथा उसके पश्चात आरती करें।
  4. घर के शयन कक्ष को south या west या south west में होने से तनाव कम होता है।
  5. शयन कक्ष में office की files, computer तथा अन्य office का सामान न रखें।
  6. Bedroom में bed को इस प्रकार से रखें कि आप का सिर south में रहे।
  7. शयन कक्ष में हो सके तो ताजा फूल जरूर रखें।
  8. शयन कक्ष में देवी-देवताओं की प्रतिमा या चित्र बिल्कुल ना रखें और नीले या हरे रंग का लैम्प रखें और चाहे तो सुगंधित मोमबत्तियां भी जला सकते हैं।

लेखक या प्रकाशक इन उपायों की सफलता की guarantee नहीं लेते। ये सब उपाय मार्ग दर्शन के लिए हैं तथा पाठक अपने विवेक और बुद्धि का प्रयोग करें तथा ये उपाय कम से कम 3 माह करें और इस दौरान अपने साथी spouse से मधुर सम्बंध बनाने की चेष्ठा करें तथा ईश्वर में श्रद्धा और विश्वास रखें। इन उपायों को भी श्रद्धा से करें।

अगर कोई प्रश्न है तो manojt66@hotmail पर email करें।

मनोज तलवार