Astrology

ज्योतिष विज्ञान

अभी कुछ पाठकों ने प्रश्न किया था कि वह अपने घर में कलह-कलेश से परेशान हैं और अचानक ही बैठे-बैठे घर के सदस्यों में वाद-विवाद हो जाता है। इस समस्या के समाधान के लिए हम कुछ साधारण से उपाय बता रहे हैं जिसके प्रयोग से घर में positive energy का flow बढ़ेगा और घर से negativity दूर हो जायेगी। सबसे प्रथम उपाय है कि सुबह उठते ही अपने बिस्तर से उतरे बिना ही अपनी हथेलियों को देखें और उसके पश्चात अपने दाएं हाथ की उंगली से अपने ईष्ट का नाम लिख लें। उदहारण के लिए ‘ऊँ नम: शिवाय या हरे कृष्णा’।

  1. अपने घर की main entrance south East corner नही होनी चाहिए, और घर की entrance angular नही होनी चाहिए, ऐसा होने से unexpected हानि या business loss से बच सकते हैं।
  2. North में खिड़कियां और दरवाज़े होने से घर में positive energy का प्रवाह बना रहता है। सुबह-शाम खिड़की अवश्य खोलें।
  3. आपके घर में लाल रंग के फूल का पौधा अवश्य होना चाहिए और घर के मुखिया को इसे जल देना चाहिए।
  4. आपके घर के main Entrance का दरवाज़ा सबसे बड़ा होना चाहिए, घर में जितने भी दरवाज़े हों main entrance के दरवाज़े को सबसे बड़ा रखें और हो सके तो designer door भी बना सकते हैं, ऐसा करने से आय में वृद्धि होती है।
  5. घर में पौचा लगाएं तो पानी में नमक अवश्य ड़ालें और North East में साबुत नमक के टुकडे रख दें और हर सप्ताह नमक change कर दें, ऐसा करने से negative energy चली जायेगी और घर से कलह-कलेश खतम हो जाएगा।
  6. Aquarium में 9 fish रखें जो कि North East में होना चाहिए। हमेशा 8 Gold fish और 1 black fish रखें।
  7. घर की Entrance पर दरवाज़े के दोनों तरफ metal या stone का हाथी रखने से लाभ होता है।
  8. सुबह और शाम घर में शंख बजाने से लाभ मिलता है और negative energy दूर होती है।
  9. घर के North East में गंगा जल रखने से positive energy का flow बना रहता है, गंगा जल एक बर्तन में रख कर भर लें और प्रति सप्ताह इसे change करते रहें।
  10. घर के Entrance पर स्वास्तिक और ऊँ का चिन्ह बनाने से किसी प्रकार की negative energy का प्रवेश नही होता।
  11. थोड़े-थोड़े समय के पश्चात पूरे घर में गंगा जल का छिड़काव करने से negative energy और वास्तु दोष स्वत: ही समाप्त हो जाता है।

अगर आपकी कोई समस्या है तो आप [email protected] पर भेज सकते हैं और हम उसका यथा सम्भव उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे। आप सभी पाठकों को क्रिसमस और नये साल की शुभकामनाएं।

मनोज तलवार

ज्योतिष प्रभाकर

ज्योतिष विशारद