Tips

फैंग शुई Feng Shui

  • घर में सुबह-शाम शंख या घंटी बजाएं। इसकी ध्वनि से घर में सकारात्मक उर्जा फैलती है।
  • घर के मुख्य दरवाज़े के सामने तुलसी का पौधा लगाना चाहिए जिससे वायु तुलसी से गुजरते हुए आप तक पहुंचेगी और स्वास्थ्य प्रदान करेगी। साथ ही साथ नकारात्मक उर्जा भी दूर होती है।
  • सामान जो आपके किसी काम नहीं आ रहा उसे घर से निकाल बाहर फैंक देना चाहिए ताकि घर पर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह बना रहे।
  • रसोई घर का दरवाजा बन्द नहीं करना चाहिए, दरवाजा बन्द करने से सकारात्मक उर्जा रुक जाती है।
  • घर के सामने का दरवाजा पिछले दरवाजे से बड़ा होना चाहिए।
  • रसोईघर हमेशा खुली-खुली और हवादार होनी चाहिए।
  • घर के आगे का दरवाजा अधिक से अधिक स्वागतकर्ता होना चाहिए।
  • कुछ ऐसे चित्र होते हैं जिन्हें घर पर नहीं लगाना चाहिए जैसे-:गिद्ध, उल्लु, सिंह, बगुला, बाज, बन्दर, हिंसक चित्र आदि।
  • घर में मनी प्लांट कांच की बोतल में लगाना चाहिए।