Recipes

खजुरी मीठा

सामग्री

  • 1 कटोरी खजूर बिना गुठली
  • 1 चम्मच घी
  • 2 चम्मच बारीक कटे बादाम
  • 2 चम्मच पाँच मग्ज़
  • 2 चम्मच टूटी-फ्रूटी
  • सजाने के लिए सिल्वर बॉल्स

विधि

खजूर को मिक्सर में चला लें। इसमें बादाम, पाँच मग्ज़ और टूटी-फ्रूटी मिला दें। ट्रे में घी लगा कर ये मिश्रण ट्रे में फैला दें। मनचाहे आकार में काट लें।

सिल्वर बॉल्स से सजा कर आनंद उठाएं।