जहाँ अलग-अलग स्थानों से आए लोगों की जोड़ियां बन जाती थी वहीं आज जोड़ियों में लोग पहुंचे बिग बॉस 12 का सीज़न अभी शुरू भी नहीं हुआ था कि मशहूर भजन गायक 65 साल के अनूप जलोटा और उनकी 37 साल छोटी गर्ल फ्रैंड़ जसलीन मथारु को लेकर दुनिया भर में चुटकले गोते खा रहे हैं। प्रीमियर के दौरान अपने 3 साल के रिलेशन शिप का खुलासा सुन कर जसलीन के पिता केसर मथारु के घर के माहोल में मातम ही छा गया। पिता के अनुसार इसके बारे में घर में किसी को पता नहीं था, वो इस रिश्ते को अस्वीकार करते हैं।
ये सभी कुछ देखते हुए टीवी एक्ट्रैस अनीशा सिंह शर्मा ने अनूप जलोटा पर काफी बड़ा इल्ज़ाम भी लगाया है और ये भी बताया कि जसलीन पिछले साल प्रग्नैंट हो गई थी जिसे जसलीन ने एबॉर्ट करवा दिया था।
जसलीन मथारू मुंबई में पली बड़ी पश्चिमी संगीत की गायिका है और मिक्का सिंह के साथ भी कुछ शो किए हैं। भरतनाट्यम, बैली डांस, हिप-हॉप, सालसा डांस जानने वाली जसलीन अपनी संगीत की शिक्षा अनूप जी से लेती रही हैं, इसके चलते अनूप जी के इनके परिवार से भी काफी अच्छे रिश्ते हैं। पिता जी से दोस्ती के चलते अनूप जी के भी जसलीन के घर पर आना जाना लगा रहता था। लेकिन इस रिश्ते के सामने आने से सभी जगह खलबली सी मची हुई है।
अब देखना ये है कि क्या ये सच है? या कोई स्ट्रैटिजी? देखते हैं आने वाला समय में दोनों का रिश्ता क्या रंग दिखाता है।
मनीषा मनमौजी