मौसम के बदलाव का असर हमारी त्वचा पर भी पड़ता है। ऐसे में सिर्फ त्वचा के अनुसार मेकअप करने से आप परफैक्ट लुक नहीं पा सकते। मेकअप हमेशा मौसम को ध्यान में रखकर ही किया जाना चाहिए। मौसम बदलने के साथ ही मेकअप में कुछ बदलाव करके आप अपनी खूबसूरती बरकरार रख सकते हैं। मसलन- सर्दियों में जहां महिलाएं ड़ार्क कलर्स को तवज्जो देती हैं, वही गर्मियों में पसीने के कारण नैचुरल व वॉटरप्रूफ मेकअप की सलाह दी जाती है और ऐसी ही ढ़ेरों बातें होती हैं, जिन्हें मेकअप करते समय ध्यान रखना होता है।
तो चलिए जानते हैं कि गर्मियों में मेकअप करते समय किन बातों का रखें खास ख्याल
सही हो शुरुआत
कहते हैं कि यदि किसी चीज़ की शुरुआत सही होती है तो आपकी काफी सारी परेशानियां स्वयं ही खतम हो जाती हैं। यह फार्मुला मेकअप के साथ भी होता है। इसलिए सबसे पहले आप अपनी स्किन को मेकअप के लिए तैयार करें। मेकअप की शुरुआत करते समय आप सबसे पहले स्किन को क्लीन करने के बाद मॉयचराइज़र लगाएं। इसके बाद आप प्राइमर व अंत में फाउंड़ेशन लगाएं। समर में चेहरे पर फाउंड़ेशन foundation लगाते समय उसे बिल्कुल भी हैवी न रखें। इसकी बजाय आप बिल्कुल नैचुरल व लाईट फाउंड़ेशन ही apply करें।
आंखों का मेकअप
आँखों के मेकअप को लॉन्ग स्टैइंग long staying बनाने के लिए आप आँखों का मेकअप शुरु करने से पहले आई प्राईमर अवश्य लगाएं। इसके बाद जब आप आई शैड़ो लगाएं तो क्रीम वाले आई शैड़ो को एवॉयड़ करें। इससे आपकी आँखों के ऊपर एक लेयर दिखाई देगी। इसके बजाय आप पॉउड़र वाले आई शैड़ो ही इस्तेमाल करें। जहां तक बात लाइनर व काजल की है तो आप पतला लाइनर लगाएं। साथ ही आप ब्लैक के अतिरिक्त पर्पल व एक्वा ब्लू आदि कलर वाले आई लाइनर व काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
लिप मेकअप
अगर आप लिप्स का मेकअप कर रही हैं तो पहले लिप लाइनर अवश्य लगाएं। आप चाहें तो अपने लिपस्टिक के शेड़ से मैच करते हुए लिप लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन यदि आपके पास मैचिंग लिप लाइनर नहीं है तो न्यूड़ कलर की लिप लाइनर का इस्तेमाल करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
ब्लशर
आपका मेकअप ब्लशर के बिना पूरा नहीं होता। लेकिन गर्मियों में आप पॉउड़र ब्लश की बजाय क्रीमी ब्लशर का इस्तेमाल करें। अगर आपको पॉउड़र ब्लशर लगाना अच्छा लगता है तो बेहतर होगा कि आप क्रीमी ब्लशर के ऊपर ही पॉउड़र ब्लश का प्रयोग करें। अंत में आप सैटिंग पॉउड़र की मदद से अपने ब्लशर को अच्छे से सैट कर सकती हैं।
अन्य जरूरी टिप्स
आमतौर पर महिलाएं समझती हैं कि वे जितना अधिक मेकअप करेंगी, उतना ही खूबसूरत दिखेंगी। लेकिन गर्मियों के मौसम में less is more का फंड़ा अपनाएं। इस मौसम में जितना कम मेकअप किया जाए, उतना ही हमारी त्वचा के लिए अच्छा रहता है। यदि मेकअप करते समय आप थोड़ा ज्यादा मेकअप भी apply करेंगी तो इससे हमारी स्किन निखरने की बजाय गंदी लगेगी। इसलिए जहां तक सम्भव हो नेचुरल मेकअप को ही तवज्जो दें।
गर्मियों मे ग्लॉसी या शिमरी मेकअप का इस्तेमाल न करें। कोशिश करें कि आप मैट मेकअप ही apply करें। थोड़ी ऑयली अवश्य हो जाती है, ऐसे में ग्लॉसी मेकअप से आपका चेहरा और भी अधिक ऑयली व पसीने वाला लगेगा।
डॉर्क शेड़्स apply करने का मौसम अब चला गया। गर्मियों में लाईट शेड़्स ही अच्छे लगते हैं। बेहतर होगा कि आप अपने मेकअप में पीच, पिंक जैसे लाइट कलर्स को जगह दें। यदि आप किसी पार्टी में जा रही हैं और आप एक ब्राइट कलर की लिपस्टिक लगाना चाहती हैं तो इस स्थिति में आप बाकी फेस को नैचुरल ही रहने दें। इससे आपके लिप्स हाईलाइट highlight होने के साथ-साथ बेहद आकर्षक भी लगेंगे।
गर्मियों में अक्सर महिलाओं को एक सबसे बड़ी समस्या का सामना करना पड़ता है, पसीने के कारण अक्सर उनका मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप हमेशा ऐसा मेकअप करें जो long staying हो। इसके लिए आप वॉटर प्रूफ water proof मेकअप का सहारा ले सकती हैं। इसके अतिरिक्त गर्मियों में हमेशा फेस पर apply करने से पहले थोड़ी सी बर्फ अपने चेहरे पर लगा लें। चेहरे पर जो पानी है उसे तोलिये से रगड़ने की बजाय हल्के हाथों से चेहरे पर टिशु पेपर रखें जिससे extra पानी absorb हो जाए। उसके बाद ही मेकअप शुरु करें। इससे आपका मेकअप अधिक लम्बे समय तक टिका रहेगा। यदि आपके चेहरे पर टैनिंग की समस्या है तो बेहतर होगा कि आप मेकअप के दौरान ब्रॉन्ज़र का इस्तेमाल करें।
पसीने को चेहरे से हटाने के लिए हमेशा पर्स में एक ब्लॉटिंग पेपर रखें। और जब भी आपके चेहरे पर पसीना दिखाई दे तो उस पेपर को हल्के हाथों से अपने चेहरे के पसीने वाले स्थान पर ड़ैब करें। इससे सारा पसीना पेपर पर आ जाएगा और आपका मेकअप खराब नहीं होगा।
मिताली जैन
ब्युटी एक्सपर्ट व मेकअप आर्टिस्ट नैना अरोड़ा से बातचीत पर आधारित