Astrology

Medical Astrology

आज ज्योतिष विज्ञान में हम medical astrology के विषय में चर्चा करेंगे तथा ये जानने का प्रयत्न करेंगे कि ग्रह या राशि किस बीमारी को signify करती हैं।

12 राशियों को क्रमश: अग्नि, वायु, पृथ्वी और जल तत्व में categories किया गया है।

Rashi Lord Characteristic Body part influence
राशि स्वामी विशेषता/तत्व शरीर के अंग पर प्रभाव
मेष मंगल अग्नि तत्व Head, brain, eyes
वृष शुक्र पृथ्वी तत्व Throat, neck
मिथुन बुद्ध वायु तत्व Larynx, vocal cords
कर्क चंद्र जल तत्व Chest. Stomach, breast
सिंह सूर्य अग्नि तत्व Heart, spine, upper back
कन्या बुद्ध पृथ्वी तत्व Intestine, digestive system
तुला शुक्र वायु तत्व Kidney, skin, lower back
वृश्चिक मंगल जल तत्व Reproductive system and sexual organs
धनु बृहस्पति अग्नि तत्व Liver, thighs, hips
मकर शनि पृथ्वी तत्व Joints bones, skeletal system
कुंभ शनि वायु तत्व Circulatory system, ankles
मीन बृहस्पति जल तत्व Feet general immunity

किसी व्यक्ति की जन्मपत्री का विश्लेषण करने के बाद यह कहा जा सकताहै कि व्यक्ति विशेष को भविष्य में क्या स्वास्थ्य सम्बंधी कठिनाई आ सकती है, इसके साधारण नियम इस प्रकार से हैं।

  • जब पाप ग्रह अर्थात शनि, मंगल, राहु,केतु अगर 6वें भाव house of disease, 8वां भाव house of longevity तथा 12 भाव (which signifies death or place of death) में स्थित हो तो जातक को स्वास्थ्य सम्बंधी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
  • जब पाप ग्रह मंगल, शनि, राहु,केतु अगर कन्या राशि, वृश्चिक राशि तथा मीन राशि में स्थित हो तो उस राशि तथा ग्रह सम्बंधी कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है।
  • जब पाप ग्रह प्रथम भाव में स्थित हों या प्रथम भाव के स्वामी अर्थात लग्नेश या ascendant को प्रभावित करते हों तो उससे स्वास्थ्य सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
  • इसका अर्थ यह नहीं है कि अगर आपका कोई ग्रह कमजोर है तोउससे सम्बंधित सारी बीमारियों से आप ग्रसित होंगे पर सम्भावना है कि उस ग्रह से सम्बंधित किसी बीमारी से प्रभावित हो सकते हैं।
  • इसके अतिरिक्त आजकल बीमारियों को lifestyle तथा lack of physical activity से भी जोड़ कर देखा जा सकता है।
  • कई स्थितियों में जब कोई बीमारी diagnose न हो पा रही हो तो medical astrology काफी लाभदायक हो सकती है,बीमारी के सही कारण का पता लगाया जा सकता है।

Astrology Tips

  • अगर आपको धन सम्बंधित बहुत ज्यादा कठिनाई आ रही है तो घर की चारदिवारी के भीतर पक्षियों के लिए पानी और खाने के लिए दाना रखें या bird bath भी रखने से निश्चित लाभ होता है।
  • पैसे और कीमती वस्तुओं को हमेशा north में रखें।
  • अगर आपके office या workplace में मंदिर है तो ये ध्यान रखें कि आपके बैठने के स्थान के पीछे अर्थात आपकी पीठ के पीछे मंदिर न हो।
  • आप सदैव ध्यान रखें कि शाम के समय आपके घर में कोई मेहमान, सम्बंधी या मित्र कोई भी आए तो उसका उचित आदर-सत्कार करें और यह भी ध्यान रखें कि वे बिना कुछ खाए-पिए घर से न जाएं।

अगर आपकी कोई ज्योतिष सम्बंधी समस्या है तो आप अपना प्रश्न अपने नाम, जन्मतिथि, जन्म का समय और जन्म स्थान के साथ [email protected]पर भेज सकते हैं और हम इसका यथासम्भव उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे।

मनोज तलवार

ज्योतिष प्रभाकर

ज्योतिष विषारद