Astrology

ज्योतिष विज्ञान/Astrology Tips

आज हम ज्योतिष में विभिन्न विषयों पर कुछ जरूरी टिप्स Tips देंगे जो कि आपकी रोजमर्रा की ज़िंदगी में सहायक सिद्ध होंगे। अगर धन घर पर नहीं टिकता तो ये प्रयोग अवश्य करें।

  • सूर्य अस्त होने के पश्चात घर में झाड़ू न लगाएं, ऐसा करने से व्यर्थ में धन खर्च नहीं होता है।
  • पूजा स्थल या पूजा के कमरे में हो सके तो सूर्योदय से पहले झाड़ू लगा लें।
  • झाड़ू का प्रयोग करने के बाद इसे एक निश्चित स्थान पर ही रखें और उसे कभी उल्टा ना रखें।
  • जब घर में पोचा लगाएं तो पानी में नमक जरूर ड़ाल दें, इससे घर में नकारात्मक उर्जा negative energy समाप्त हो जाती है।
  • घर में पीतल का मेंढ़क main entrance के पास रखने से घर में स्वास्थय और सौभाग्य दोनों की वृद्धि होती है और काम पर जाने से पहले मेढ़क को अवश्य देख कर निकलें।
  • घर में कुत्ता पालना भी सौभाग्यवर्धक है।
  • घर में तोता पालना भी सौभाग्य और सुख का कारक है।
  • तांबे का कछुआ रखना निरोग और ऐश्वर्य प्राप्ति में सहायक है।
  • घर में gold fish रखना परस्पर प्रेम और सदभाव की वृद्धि करता है।
  • घर में खरगोश पालने से बच्चों का मन खेल-कूद और पढ़ाई में अच्छी तरह लगता है।
  • रात के खाने के पश्चात kitchen में strictly झूठे बर्तन ना छोड़ें, झूठे बर्तन छोड़ने से कभी भी लक्ष्मी का वास नहीं होगा।
  • गणपति जी को प्रतिदिन प्रात: एक लाल रंग का फूल अर्पण करने से सुख और सफलता की प्राप्ति होती है और property खरीदने के अवसर बनते हैं।
  • घर में जहां आप धन रखते हैं उस स्थान पर या तिजोरी या cash box में उल्लु( जिसे माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है) की छोटी figurine रखने से धन में वृद्धि होती है।
  • घर में अनार का पौधा लगाएं।
  • घर में तुलसी जी का पौधा लगाना विभिन्न प्रकार से लाभ देता है।

अगर आपके पास कुछ प्रश्न हैं तो [email protected] पर भेजें और हम उनका यथासम्भव उत्तर देने का प्रयत्न करेंगे।

मनोज तलवार

ज्योतिष प्रभाकर,

ज्योतिष विशारद