आह्ना और सचिन की दो साल पहले दोस्ती एक सोशल मीडिया प्लैटफार्म के ज़रिए ही हुई थी। दोनों की दोस्ती कब प्यार में बदल गई, इसका उन्हें पता ही नहीं चला। करीबन चार महीने एक-दूसरे से बातचीत करने के बाद उन्होंने एक दिन मिलने का फैसला किया और मिलने के बाद भी उन्हें यही लगा कि वे दोनों एक-दूसरे के लिए ही बने हैं। सालभर में उन दोनों ने शादी कर ली। आह्ना और सचिन आज भी सोशल साइट को ही अपने जीवन में आई इन खुशियों की असली वजह मानते हैं। इतना ही नहीं, आज भी जब वे दोनों अपने-अपने ऑफिस में होते हैं तो उसी सोशल साइट पर एक-दूसरे से प्यार भरी बातें करते हैं। आह्ना तो सचिन की हर पोस्ट पर कमेंट अवश्य करती है। साथ ही वह अपने जीवन के बेहतरीन लम्हों की तस्वीरों को सबके साथ शेयर करने से भी नहीं गुरेज करते।
यह कहानी सिर्फ आह्ना और सचिन की नहीं है। ऐसे बहुत से जोड़े हैं, जिन्हें न सिर्फ सोशल साइट्स ने मिलवाया है, बल्कि उनके प्रेम की कहानी भी इन्हीं साइट्स की मदद से आगे बढ़ी है। इतना ही नहीं, जो कपल्स घर और ऑफिस को एक साथ संभालने के चक्कर में एक-दूसरे को बेहद कम समय दे पाते हैं, उनके लिए भी यह एक-दूसरे से कनैक्टिड रहने का एक आसान और बेहतरीन ज़रिया साबित हुआ है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि चाहे आपका पार्टनर किसी दूसरे शहर में जॉब करता हो या फिर उसकी ऑफिस टाइमिंग आपके काम से मैच न करती हों, लेकिन फिर भी आपको उनसे दूरी का अहसास नहीं होता। ऐसे में दांपत्य जीवन में खुशहाली लाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। यूं तो अक्सर सुनने व पढ़ने में आता है कि सोशल मीडिया रिश्तों पर नकाराःत्मक प्रभाव डालता है, लेकिन अगर इसका सही तरह से इस्तेमाल किया जाए तो यह आपके रिश्तों को मजबूती भी प्रदान करता है। तो चलिए जानते हैं सोशल मीडिया की मदद से रिश्तों में खुशहाली लाने के कुछ आसान उपाय-
जताएं अपना प्यार
कहते हैं कि किसी को मात्र प्रेम करना ही काफी नहीं होता, बल्कि आपको उसे सामने वाले व्यक्ति के प्रति जाहिर करना भी उतना ही आवश्यक है। जब आप ऐसा करते हैं, तो प्रेम की नाज़ुक डोर को मजबूती मिलती है। ऐसे में क्यों न अपने प्रेम को प्रदर्शित करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जाए। इसके लिए आप अपनी फीलिंग्स अपने सोशल अकांउट से शेयर करें या फिर आप उनके लिए एक प्यारा सा मैसेज छोड़े। सरप्राइज भी अक्सर लोगों को बेहद पसंद आते हैं, लेकिन अगर आपके पास इतना समय नहीं है कि आप अपने पार्टनर के लिए सरप्राइज प्लॉन करें। तो साथ बिताए खूबसूरत लम्हों का एक कोलार्ज बनाकर पोस्ट करें। यकीन मानिए, इसे देखकर आपके पार्टनर के चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल आ जाएगी।
संवारें बिगड़े़ रिश्ते
कपल्स के बीच नोंक-झोंक होना बेहद आम बात है, लेकिन कभी-कभी यही नोंक-झोंक एक बड़े झगड़े का रूप ले लेती है। ऐसे में दोनों ही व्यक्ति न तो एक-दूसरे से बात करते हैं और न ही सामने वाले व्यक्ति के पक्ष को समझने का प्रयास करते हैं। हो सकता है कि आपके लिए जो गलत हो, वह उनके हिसाब से सही हो। कभी-कभी ऐसा होता है कि दोनों ही व्यक्ति अपनी-अपनी जगह सही होते हैं, बस उनका नज़रिया अलग होता है। ऐसे में आपसी गलतफहमियों को दूर करने में सोशल मीडिया एक अहम भूमिका निभा सकता है। आप चाहें तो सोशल मीडिया पर उन्हें सॉरी बोलें या फिर अपने मन की बात समझाने के लिए मैसेजिंग एप का सहारा भी लिया जा सकता है।
दूर करे शक
अक्सर देखने में आता है कि लोग अपने पार्टनर के सोशल मीडिया फ्रेंड्स को लेकर उन पर शक जाहिर करता है। लेकिन अगर आप खुद ही अपने पार्टनर से इस प्लैटफॉर्म के जरिए कनैक्टिड हों तो फिर शक करने की कोई वजह ही नहीं रह जाती। आपको अपने पार्टनर की हर गतिविधि का बेहद आसानी से पता लग जाएगा।
दूरियां करें कम
आज की बिज़ी लाइफ में अपने पार्टनर से जुड़े रहने का इससे बेहतर शायद ही कोई दूसरा तरीका हो। काम की आपा-धापी में जब व्यक्ति के पास खुद के लिए ही समय नहीं होता तो परिवार व रिश्तों को समय कैसे निकाला जाए। ऐसे में कपल्स के बीच धीरे-धीरे दूरियां आने लगती हैं और उनका रिश्ता कमजोर हो जाता है। लेकिन अगर आप सोशल मीडिया पर एक दूसरे के साथ कनैक्टिड हैं तो आपको उनसे दूरी का अहसास नहीं होगा। सिर्फ मैसेज के जरिए ही नहीं, आप वीडियो चैटिंग के जरिए उन्हें आसानी से देख भी सकते हैं। आज के समय में सोशल मीडिया एक ऐसा ज़रिया बन गया है, जो मीलों की दूरी को भी महज चंद सैकेंड़्स में पाट देता है।
न करें यह भूल
चूंकि सोशल मीडिया एक बड़ा प्लैटफॉर्म है और इससे आपके अतिरिक्त करोड़ों लोग जुड़े हुए हैं, इसलिए इसके प्रयोग के दौरान कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें। सबसे पहले तो आप अपने मीडिया प्लैटफॉर्म पर ऐसी कोई बात न लिखें और न ही ऐसी फोटो व वीडियो शेयर करें, जो बेहद पर्सनल हों। ऐसी बातें करने से आपके पार्टनर को बुरा तो लगता है ही, साथ ही आप मज़ाक का भी पात्र बनते हैं। कभी-कभी इन चीजों का गलत इस्तेमाल भी हो जाता है, जिसके कारण आपको बाद में पछताना पड़ सकता है। साथ ही कुछ भी लिखते समय भाषा को भी संयमित रखें। याद रखें कि आप जो भी लिखेंगे, उसे आपके पार्टनर के अतिरिक्त आपके जानने वाले, रिश्तेदार व दोस्त भी देखेंगे और पढे़ंगे।
वरूण क्वात्रा